Delhi Firing Case: दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला: बाइक सवार बदमाशों ने घर पहुंचते ही बरसाईं गोलियां

Delhi Firing Case: दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला: बाइक सवार बदमाशों ने घर पहुंचते ही बरसाईं गोलियां

दिल्ली फिर एक बार गोलियों की आवाज से दहल उठी, जब मंगलवार रात बलबीर नगर इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर जोगेंद्र राठौर पर घात लगाकर फायरिंग कर दी। रात करीब 9:30 बजे जोगेंद्र अपने एक वर्कर के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपनी गली के पास पहुंचे, पीछे से आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जोगेंद्र को तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति अभी भी नाज़ुक बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कॉल एक महिला की तरफ से आई थी, जिसने बताया कि उसके पति को गोली मारी गई है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर पहले से जोगेंद्र के पीछे-पीछे चल रहे थे और गली में पहुंचते ही हमला कर दिया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और तकनीकी सर्विलांस की मदद से हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।

पुलिस इस घटना को कई एंगल से जांच रही है — पुरानी रंजिश, पैसों का लेनदेन, प्रॉपर्टी विवाद या कोई आपसी दुश्मनी। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि हमला पूरी योजना के साथ किया गया था और हमलावरों का मकसद जोगेंद्र को मौत के घाट उतारना था।

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है और दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल डॉक्टरों की टीम जोगेंद्र की हालत पर लगातार नजर रख रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

IPPCI Media:
Related Post