Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, अब अधिकतम किराया 64 रुपये तय
दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को अब जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है। नया किराया ढांचा 25 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। यह बढ़ोतरी करीब आठ साल बाद हुई है, जिससे यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
डीएमआरसी ने बताया कि सभी मेट्रो लाइनों पर किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की वृद्धि की गई है। वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक की गई है। संशोधित किराये के अनुसार अब न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये होगा। पहले तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 60 रुपये था। यानी अब सबसे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री को 4 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
हालांकि, डीएमआरसी ने यात्रियों को कुछ राहत भी दी है। स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट पहले की तरह मिलती रहेगी। इसके साथ ही ऑफ-पीक आवर्स यानी सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद यात्रा करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि अगर कोई यात्री स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करता है और भीड़भाड़ के समय के बाहर यात्रा करता है, तो उसे कुल मिलाकर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
गौरतलब है कि डीएमआरसी ने आखिरी बार 2017 में किराए में संशोधन किया था। उस समय चौथी किराया निर्धारण समिति (एफएफसी) की सिफारिशों के आधार पर किराया बढ़ाया गया था। लगभग आठ साल बाद फिर से संशोधन किया गया है, जिससे दिल्लीवासियों और आसपास के शहरों से रोजाना मेट्रो में सफर करने वालों को किराए का असर सीधे अपनी जेब पर महसूस होगा।
दिल्ली मेट्रो देश की सबसे व्यस्त मेट्रो नेटवर्क्स में से एक है और रोजाना लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। बढ़ते किराये को लेकर यात्रियों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग मानते हैं कि महंगाई और परिचालन खर्च बढ़ने के कारण यह संशोधन जरूरी था, जबकि कई लोग इसे आम जनता की जेब पर बोझ मान रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस बढ़े हुए किराए का असर मेट्रो की सवारियों की संख्या पर कितना पड़ता है।