Delhi: दिल्ली पुलिस ने बस्ट किया अफगान-पाक-भारत ड्रग सिंडिकेट, 10 गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली पुलिस ने बस्ट किया अफगान-पाक-भारत ड्रग सिंडिकेट, 10 गिरफ्तार

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में फैले क्रॉस बॉर्डर ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें कश्मीर, पंजाब और दिल्ली के नेटवर्क से जुड़े ड्रग तस्कर शामिल हैं। ऑपरेशन की शुरुआत फरवरी में हुई थी और इसकी जांच क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कर रही है।

1 किलो हेरोइन और बड़ी कैश रिकवरी
लाजपत नगर स्थित जल विहार इलाके में होने वाली एक हेरोइन डिलीवरी का सुराग मिलने पर ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान कश्मीर निवासी फहीम फारुख को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 1 किलो हेरोइन और ₹1.65 लाख बरामद हुए। फहीम पहले से स्टोन पेल्टिंग में शामिल रहा है और उसकी आमदनी का हिस्सा इसी में लगाया जाता था।

ड्रग तस्करी में महिलाओं की संलिप्तता
जांच में सामने आया कि श्रीनगर की रहने वाली साजिया, जो 2005 से ड्रग केसों में शामिल है, दिल्ली में रहते हुए ड्रग सिंडिकेट चला रही थी। उसका परिवार और नौकर जावेद भी इस रैकेट में सक्रिय थे। जावेद के फोन से ड्रग्स की लाइव डिमांड मिलती थी, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।

पंजाब लिंक और पाक ड्रोन सप्लाई
लुधियाना का पलविंदर उर्फ हैरी, जिसपर कई केस दर्ज हैं, को भी गिरफ्तार किया गया। वह ड्रग माफियाओं के संपर्क में था और उसके फोन से कई वीडियो और चैट्स मिले। केंद्रीय एजेंसियों की जांच में यह भी सामने आया कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है।

स्थानीय स्तर पर डिलीवरी और गैंग युद्ध
पकड़े गए आरोपी सोनू ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स को तरनतारन जिले में सप्लाई करता था। उसने रवि नामक शख्स पर मारपीट का आरोप लगाया, जो कथित तौर पर लहविन्दर लांडा गैंग से जुड़ा है। रवि पूर्व में हत्या (302) के केस में पंजाब में जेल जा चुका है।

बड़ी संपत्तियां और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन
गृह मंत्रालय के निर्देश पर इस पूरे सिंडिकेट की टॉप टू बॉटम जांच की गई है। करोड़ों की अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है और अब NIA तथा NCB भी केस की छानबीन में शामिल हो चुकी हैं। कुछ विदेशी डीलरों के नाम भी सामने आए हैं जिनकी जांच जारी है।

बरामदगी:
– 2 किलो हेरोइन
– लाखों रुपये कैश
– मोबाइल फोन और डिजिटल डेटा
– ड्रग सप्लाई से जुड़े चैट्स और वीडियो

यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

IPPCI Media:
Related Post