Delhi Police Encounter: दिल्ली केशवपुरम मुठभेड़: गोलीबारी के बाद दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

Delhi Police Encounter: दिल्ली केशवपुरम मुठभेड़: गोलीबारी के बाद दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके केशव पुरम में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम इलाके के एक होटल के पास पहुंची, जहां दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद थे। जैसे ही पुलिस टीम उन तक पहुंची, तभी एक आरोपी ने अचानक गोली चला दी। यह गोली हेड कांस्टेबल मोहित पर दागी गई थी, लेकिन सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गए।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और सरकारी पिस्तौल से चलाई गई गोली आरोपी को जा लगी। गोली आरोपी राजू उर्फ अजय उर्फ कंगारू (33) के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी, जिसके बाद वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे पीसीआर वैन के जरिए दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजू पर पहले से ही 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

मौके पर मौजूद दूसरे आरोपी की पहचान रवि उर्फ गोटिया (30) के रूप में हुई है। रवि पर भी सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

घटना के बाद मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) को बुलाकर जांच कराई गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज कई मामले हैं और ये दोनों लंबे समय से सक्रिय आपराधिक गैंग का हिस्सा रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे हाल ही में किन वारदातों में शामिल रहे हैं और उनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि राजधानी में अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ ने साफ कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस हर कीमत पर शहर को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

IPPCI Media:
Related Post