Delhi Police encounter: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी एनकाउंटर में वसीम हशमत गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार

Delhi Police encounter: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी एनकाउंटर में वसीम हशमत गैंग के तीन शार्प शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात वसीम हशमत गैंग के तीन शार्प शूटरों को रोहिणी इलाके में हुए एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी रहमान (23), आदिल (23) और उनका एक नाबालिग साथी शास्त्री पार्क में हुई सनसनीखेज ‘कमो पहलवान’ हत्याकांड में वांटेड थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कमो पहलवान की हत्या दिल्ली के दो कुख्यात गैंगों के बीच चल रही खूनी रंजिश का हिस्सा थी। 30-31 दिसंबर 2025 की रात गैंगस्टर वसीम हशमत की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके पहले भी हशमत की हत्या के दो प्रयास हो चुके थे, जिनमें एक बार जीटीबी अस्पताल में गलत पहचान के कारण एक मरीज की जान चली गई थी। जेल में बंद सोनू बंगाली के इशारे पर शार्प शूटरों ने 24 जनवरी 2026 को शास्त्री पार्क इलाके में समीर उर्फ कमो पहलवान की हत्या की थी।

एनकाउंटर की कार्रवाई रोहिणी सेक्टर-28 में हुई। पुलिस टीम को आरोपियों के वहां मौजूद होने की सूचना मिली थी। 27 जनवरी की रात लगभग 11:45 बजे, जब पुलिस ने आरोपियों की सफेद स्कूटी को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिसमें एसआई वीरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल रोहित, रामजस और कॉन्स्टेबल रॉबिन ने बदमाशों के पैरों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान यह पता चला कि जिस स्कूटी का इस्तेमाल वे कर रहे थे, वह बिंदापुर इलाके से चोरी की गई थी। एक गोली एसआई वीरेंद्र की छाती पर लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचाई।

अब दिल्ली पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है, ताकि गैंग वॉर से जुड़े अन्य गुर्गों, हथियारों की सप्लाई और संभावित योजनाओं का पता लगाया जा सके। इस गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता और गैंगस्टर वार के खिलाफ निर्णायक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

IPPCI Media:
Related Post