Delhi Police Rescue: दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर नाले से बुजुर्ग की जान बचाई, पेश की मानवता की मिसालc

Delhi Police Rescue: दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर नाले से बुजुर्ग की जान बचाई, पेश की मानवता की मिसाल

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बार फिर अपने स्लोगन “दिल की पुलिस, दिल्ली पुलिस” को साकार करते हुए साहस और संवेदनशीलता का परिचय दिया। गाजीपुर नाले के दलदल में फंसे 60 वर्षीय बुजुर्ग को समय रहते बचाकर पुलिस कर्मियों ने मानवीयता का अद्भुत उदाहरण पेश किया। घटना आज सुबह की है, जब खोड़ा कॉलोनी निवासी राजेश नाले के पास टहल रहे थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वह दलदल में फंस गए। दलदल में फंसने के कारण राजेश बाहर निकलने में असमर्थ हो गए और उनकी जान पर बन आई।
उसी समय वहां से गुजर रहे बीट अफसर की नजर बुजुर्ग पर पड़ी। उन्होंने तत्काल बाकी पुलिस स्टाफ को सूचना दी और बिना समय गंवाए बचाव अभियान शुरू किया। पहले लकड़ी का सहारा लिया गया और फिर रस्सी की मदद से राजेश को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से राजेश की जान बच गई।
बचाव के बाद राजेश ने भावुक होकर पुलिस का आभार जताया, वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली पुलिस सिर्फ अपराध नियंत्रण में ही नहीं, बल्कि लोगों की मदद और उनकी जान बचाने में भी अग्रणी है। गाजीपुर नाले की इस घटना ने पुलिस और जनता के बीच भरोसे का रिश्ता और मजबूत कर दिया है।

IPPCI Media:
Related Post