Delhi: दिल्ली के टैंक रोड में व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद

Delhi: दिल्ली के टैंक रोड में व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

दिल्ली के करोल बाग स्थित टैंक रोड मार्केट में आज व्यापारियों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारी आक्रोश जाहिर किया। व्यापारियों ने देश के खिलाफ की गई इस कायराना हरकत के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं और जोरदार प्रदर्शन किया। पूरे बाजार में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और जगह-जगह तिरंगे लहराए गए।

टैंक रोड मार्केट के व्यापारियों ने साफ कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं और तन-मन-धन से देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों का कहना था कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का माकूल जवाब दिया जाए। उन्होंने मांग की कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ और कड़े कदम उठाए ताकि भविष्य में देशवासियों को इस तरह के हमलों का सामना न करना पड़े।

टैंक रोड मार्केट के प्रधान सतवंत सिंह ने कहा, “हम व्यापार बंद कर विरोध दर्ज करवा रहे हैं, क्योंकि अब चुप रहने का समय नहीं है। हमारा खून खौल रहा है, हम सरकार के हर कदम के साथ हैं, और चाहते हैं कि देश की सुरक्षा में कोई समझौता न हो।”

बताया जा रहा है कि केवल टैंक रोड ही नहीं, बल्कि दिल्ली के सैकड़ों बाजारों ने आज स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं। यह बाजार एशिया का सबसे बड़ा थोक वस्त्र बाजार माना जाता है और यहां रोजाना करोड़ों का व्यापार होता है, लेकिन व्यापारियों ने आज मुनाफा नहीं, बल्कि मातृभूमि के सम्मान को प्राथमिकता दी।

दिल्ली में यह विरोध केवल व्यापारिक समुदाय की संवेदनाओं का नहीं, बल्कि पूरे देश की आवाज बन गया है। सभी की एक ही मांग है—अब और नहीं। पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।

IPPCI Media:
Related Post