DPS Dwarka Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता अलर्ट पर
दिल्ली एक बार फिर दहशत भरी धमकी से हिल गई है। सोमवार सुबह राजधानी के नामी शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। डीपीएस द्वारका, श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और एक कॉलेज को ई-मेल के ज़रिए बम ब्लास्ट की चेतावनी दी गई। जैसे ही सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली, तुरंत स्कूलों को खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया।
सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को पहली सूचना मिली कि डीपीएस द्वारका में बम रखा गया है। थोड़ी ही देर में श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और एक अन्य कॉलेज को भी धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए और पूरे कैंपस की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
छात्रों को घर भेजा गया, अफरा-तफरी का माहौल
जैसे ही स्कूल प्रशासन ने धमकी की जानकारी दी, बच्चों को तुरंत कक्षाओं से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेज दिया गया। इस दौरान स्कूलों के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा और कई माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान दिखाई दिए।
पुलिस की जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल से मिली धमकी की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने कैंपस की गहन तलाशी ली, लेकिन अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह धमकी शरारत या फर्जी अलार्म भी हो सकती है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को भी जांच में शामिल कर लिया है।
राजधानी में पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार नामी स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। ज्यादातर मामलों में ये ई-मेल फर्जी साबित हुए, लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियां किसी भी लापरवाही से बचने के लिए मौके पर पूरी तरह अलर्ट रहती हैं।
पुलिस ने अभिभावकों से की अपील
दिल्ली पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अफरा-तफरी की स्थिति न बनने दें। फिलहाल सभी छात्र सुरक्षित हैं और स्थिति नियंत्रण में है। धमकी भेजने वाले की तलाश के लिए साइबर विशेषज्ञ ई-मेल की ट्रेसिंग कर रहे हैं।