DSIDC Plot Scam: DSIDC प्लॉट का झांसा देकर 2.65 लाख की ठगी, दिल्ली पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

DSIDC Plot Scam: DSIDC प्लॉट का झांसा देकर 2.65 लाख की ठगी, दिल्ली पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला शालीमार बाग इलाके का है, जहां 55 वर्षीय विजय चावला को DSIDC (दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) का प्लॉट दिलाने का लालच देकर 2.65 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने लगातार निगरानी और गहन जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू सिंह (38) और प्रियतदर्शी (40) हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में पेश किया और पीड़ित को भरोसे में लेकर प्लॉट अलॉटमेंट का झांसा दिया। शिकायत मिलने के बाद 21 दिसंबर 2024 को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पता चला कि ठगी की रकम सबसे पहले एक म्यूल अकाउंट में ट्रांसफर की गई और फिर कई एटीएम से अलग-अलग हिस्सों में निकाल ली गई। पुलिस ने पैसों की आवाजाही की पूरी कड़ी खंगाली और आरोपियों तक पहुंचने के लिए 380 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स की जांच की। इसके आधार पर दोनों की पहचान की गई और अंततः पिछले हफ्ते पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) भिशम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। निगरानी और तकनीकी जांच के बाद उन्हें रंगे हाथ पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और अब तक कई लोगों को इसी तरह का झांसा देकर ठगा गया है। इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके और यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने अब तक किन-किन लोगों को निशाना बनाया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश या प्लॉट अलॉटमेंट के नाम पर पैसे देने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

IPPCI Media:
Related Post