UP: बीजेपी विधायक केतकी सिंह की मांग: मुस्लिमों के लिए अलग मेडिकल विंग बनाने की अपील

UP: बीजेपी विधायक केतकी सिंह की मांग: मुस्लिमों के लिए अलग मेडिकल विंग बनाने की अपील
उत्तर प्रदेश के बजट में बलिया को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला. यूपी विधानसभा में भोजपुरी में संबोधन के बाद बलिया पहुंची बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने एक विवादित मांग रखी, जो तेजी से वायरल हो रही है.
बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने या उनके लिए अलग विंग बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के लिए अलग बिल्डिंग या विंग बनाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय सुरक्षित महसूस करे.
मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि मुस्लिमों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा जैसी हिंदू त्योहारों से समस्या होती है, तो भविष्य में इलाज को लेकर भी समस्या हो सकती है. इसी कारण वे मुख्यमंत्री से अलग व्यवस्था की मांग कर रही हैं.
विधायक ने दिवाली के मौके पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग की मांग दोहराई.
केतकी सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में बजट सत्र के दौरान उन्होंने भोजपुरी में भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं. उनके विवादित बयानों के कारण उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.