Eco Friendly Dussehra: ईको फ़्रेंड्ली ग़ुब्बारे के रावण को फोड़ना पर्यावरण के प्रति सन्देश का सशक्त माध्यम : विजय गौड़ वाइस चेयरमैन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन ईस्ट ऑफ कैलाश ने दशहरे के अवसर पर अपने क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ईको-फ़्रेंड्ली गुब्बारों के माध्यम से रावण का पुतला फोड़ा। इस अनूठी पहल के साक्षी बने कैलाश हिल्स के सभी निवासी और बच्चे। इस अवसर पर एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन एवं जनसंपर्क प्रमुख विजय गौड़ ने कहा कि ईको-फ़्रेंड्ली गुब्बारे के रावण को फोड़ना पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का सशक्त संदेश बनेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितिन राजपूत ने बताया कि कैलाश हिल्स एसोसिएशन न केवल पर्यावरण के प्रति सजग है, बल्कि आवासीय कल्याणकारी कार्यों के साथ-साथ सामाजिक जनकल्याण कार्यों में भी दिशा प्रदान कर रहा है।
एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन जी.डी. शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं और बच्चों में नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति अभिरुचि पैदा करना आवश्यक है। अपूर्व सिंघल ने कहा कि दशहरा अधर्म पर धर्म की, अन्याय पर न्याय की, बुरे पर अच्छे की विजय का प्रतीक है। डॉ. निखिल ने कहा कि सदियों से मानव ने प्रकृति से दोहन किया है, अब समय आ गया है कि प्रकृति को लौटाया जाए। निधि जुल्का ने बताया कि एसोसिएशन प्लास्टिक वेस्ट और घर से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन पर कार्य कर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है, जिसमें स्त्री शक्ति ग्रीन आर्मी की अहम भूमिका है।
कार्यक्रम का आयोजन केएचसीए के अध्यक्ष राजीव नागपाल के नेतृत्व में और आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितिन राजपूत की परिकल्पना में विजय गौड़, योगेश बहल, जी.डी. शर्मा, एस.सी. दुआ, राजेश मुंजाल, सतीश नागपाल, दीपक शर्मा, निधि जुल्का, साक्षी, रेखा अरोड़ा, शेखर ओबेरॉय, मनमोहन सिंह, अनुज कंसल, बबीता वर्मा चावला सहित टीम के सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया। डॉ. निखिल सक्सेना, सुनील कथूरिया, अपूर्वा सिंघल, रितेश मेहता, गौरिका, स्वाति, ऋचा, अक्षा, प्रिया, ज्योति, तबस्सुम, सारिका, नीलम, राम्या, प्रणिता, रेनू और कई अन्य नारी शक्ति टीम की भी विशेष भागीदारी रही।