Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 2 नाइजीरियाई सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (ER-I) ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह गिरोह फर्जी लॉटरी, उपहार, और इनाम योजनाओं के झांसे में डालकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं।
कैसे हुआ खुलासा:
विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में छापा मारा और एक भारतीय आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से ₹3.63 लाख नकद, 9 एटीएम कार्ड, और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए। मोबाइल डेटा की जांच में आपत्तिजनक और ठगी से संबंधित डिजिटल साक्ष्य मिले।
इसके बाद पुलिस की टीम ने खानपुर इलाके में दबिश देकर गिरोह के मास्टरमाइंड, एक नाइजीरियाई नागरिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह उस वक्त एक पीड़ित से ठगी की रकम लेने आया था। जांच में खुलासा हुआ कि वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था और कई महीनों से इसी तरह लोगों को लूटने के काले धंधे में संलिप्त था।
ठगी का तरीका:
गिरोह के विदेशी सदस्य सोशल मीडिया, ईमेल और कॉल्स के जरिए लोगों को लॉटरी जीतने, उपहार मिलने, या विदेशी पैकेज भेजे जाने का लालच देते थे। पीड़ितों को विश्वास में लेकर उनसे ‘प्रोसेसिंग फीस’, ‘टैक्स’, या ‘कस्टम क्लीयरेंस’ के नाम पर पैसे मंगवाए जाते थे। इस राशि को भारतीय सहयोगी पहले से तैयार बैंक खातों में जमा कराते और फिर निकाल कर विदेशी आकाओं तक पहुंचाते थे।
अब तक बरामद सामग्री:
-
₹3.63 लाख नकद
-
09 मोबाइल फोन
-
09 एटीएम कार्ड
-
02 आधार कार्ड
-
01 पैन कार्ड
-
03 चेक बुक्स
-
06 बैंक पासबुक्स
पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व:
-
इंस्पेक्टर लिछमन
-
एसीपी सुनील श्रीवास्तव
-
समग्र निगरानी: डीसीपी विक्रम सिंह
दिल्ली पुलिस का संदेश:
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई साइबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर एक करारा प्रहार है। पुलिस नागरिकों से अपील कर रही है कि वे किसी भी फर्जी कॉल, ईमेल या इनाम योजना के बहकावे में न आएं। सतर्क रहें और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
इस पूरे ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस की साइबर ठगी के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा बताया गया है, और आने वाले दिनों में ऐसे और नेटवर्क्स पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।