Rohtak Double Murder: रोहतक में डबल मर्डर से सनसनी, पुरानी रंजिश में दो लोगों की मौत
रोहतक: हरियाणा के रोहतक शहर के फतेहपुरी कॉलोनी में गुरुवार रात आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 28 वर्षीय सुमित और 32 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है। दोनों छह साल से किसी पुराने विवाद को लेकर टकरा रहे थे। सुमित का परिवार कुछ समय पहले झज्जर चला गया था, लेकिन हाल ही में फतेहपुरी कॉलोनी में नया मकान बनाकर लौट आया। संयोगवश मनीष भी उसी इलाके में रहने लगा, जिससे पुरानी रंजिश फिर उभर आई।
गुरुवार रात सुमित घर के बाहर दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान मनीष वहां से गुजरा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ते ही मनीष ने अपने पास रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सुमित के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से सुमित वहीं गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने के बाद माहौल और भड़क गया। सुमित के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने गुस्से में मनीष पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वार इतने गंभीर थे कि मनीष की भी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के आला अधिकारी और FSL टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और हथियारों की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।
सुमित के माता-पिता ने बताया कि मनीष लंबे समय से उनके बेटे के पीछे पड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों के घरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य सदस्यों से पूछताछ जारी है। दोनों मृतकों के मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए हैं।