ChatGPT said:
Sharda University Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने की आत्महत्या, मौत से पहले लगाए शिक्षकों पर गंभीर आरोप, कैंपस में हंगामा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे परिसर को हिला कर रख दिया है। शुक्रवार देर शाम बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति, जो हरियाणा के गुरुग्राम की निवासी थी, ने यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल की 12वीं मंजिल पर स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ज्योति की मौत के बाद विश्वविद्यालय परिसर में जबरदस्त तनाव फैल गया है। छात्र-छात्राएं रोष में हैं और न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मृतका की मां सुनीता और अन्य परिजन भी कैंपस में धरने पर बैठ गए हैं। सुनीता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात से वह वहीं बैठी हैं और तब तक नहीं हटेंगी जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा, “अगर मुझे जिंदा जला भी दो, तब भी मैं यहां से नहीं हटूंगी।” उन्होंने सीधा सवाल उठाया कि इस यूनिवर्सिटी में जब कार्यक्रम होता है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं, फिर अब क्यों नहीं आ रहे हैं जब एक बेटी की जान चली गई?
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, लेकिन पुलिस पर भी सवाल उठे हैं। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ मृतका के पिता, भाई और मामी पर लाठीचार्ज किया, जो पूरी तरह निंदनीय है।
ज्योति के भाई अक्षय ने खुलासा किया कि आत्महत्या से पहले उनकी बहन पर मानसिक दबाव बनाया गया था। एक हफ्ते पहले एक प्रोफेसर ने आरोप लगाया था कि ज्योति ने असाइनमेंट और किताबों पर जाली हस्ताक्षर किए हैं। इस पर उनके पिता ने यूनिवर्सिटी आकर प्रोफेसर और एचओडी से बातचीत की थी। इसके बाद से ही शिक्षकों द्वारा लगातार उसे फेल करने, परीक्षा में बैठने से रोकने और जलील करने की धमकियां दी जा रही थीं।
अक्षय ने यह भी कहा कि उनके बैचमेट्स ने बताया कि शिक्षकों ने बहन को ‘जाली हस्ताक्षर करने में एक्सपर्ट’ कहकर ताना मारा और उसे पूरी तरह मानसिक रूप से तोड़ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शारदा यूनिवर्सिटी के दो शिक्षकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।