Tehkhand Cleaning Drive: CM रेखा गुप्ता ने तेहखंड और तुगलकाबाद में सफाई अभियान का लिया जायजा

Tehkhand Cleaning Drive: CM रेखा गुप्ता ने तेहखंड और तुगलकाबाद में सफाई अभियान का लिया जायजा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दक्षिणी दिल्ली के तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्रों का दौरा कर वहां चल रहे सफाई अभियान का विस्तार से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित वेस्ट कलेक्शन पॉइंट्स और फिक्स्ड कम्पैक्टर साइटों का भी जायजा लिया और स्थानीय सफाई व्यवस्थाओं की पूरी स्थिति का आकलन किया। मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में इस दौरे की जानकारी साझा करते हुए कहा कि स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है।

तेहखंड और तुगलकाबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने तुगलकाबाद स्थित राजेश पायलट वेटनरी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को साफ-सफाई, स्वच्छ वातावरण और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अस्पताल की समग्र स्थिति सुधारने, आवश्यक मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करने और चिकित्सा सेवाओं को समयबद्ध तथा प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन पूरी मुस्तैदी और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन हॉटस्पॉट्स पर कूड़ा जमा होने की समस्या रहती है, वहां नियमित सफाई की जाए। इसके साथ ही धूल नियंत्रण, वॉल-टू-वॉल सड़क सफाई, मैकेनिकल स्वीपिंग, वॉटर स्प्रिंकलिंग और कूड़े के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

रेखा गुप्ता ने कहा कि आधुनिक कम्पैक्टर, सुव्यवस्थित कलेक्शन पॉइंट्स, जीपीएस आधारित कूड़ा उठान मॉनिटरिंग और मशीनों के माध्यम से मैन्युअल लोड कम करने जैसे कदम स्वच्छ दिल्ली मिशन को और अधिक प्रभावी और परिणामकारी बनाएंगे। उनके अनुसार इन ठोस प्रयासों से न केवल सफाई व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि प्रदूषण नियंत्रण की दिल्ली सरकार की मुहिम को भी बड़ी ताकत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक तक साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर निगरानी और सुधार के कदम उठाए जा रहे हैं।

IPPCI Media:
Related Post