दिल्ली-एनसीआर

जी.बी. पंत अस्पताल में एससी/एसटी/ओबीसी एवं माइनॉरिटी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

जी.बी. पंत अस्पताल में एससी/एसटी/ओबीसी एवं माइनॉरिटी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

नई दिल्ली, 9 मार्च – जी.बी. पंत अस्पताल में एससी/एसटी/ओबीसी और माइनॉरिटी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) की नई कार्यकारिणी (2025-30) का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल अग्रवाल, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ. हुकुम सिंह मीणा, प्रशासनिक अधिकारी पंकज जोशी, और एस.ओ. योगेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य चुनाव अधिकारी नितिन चौधरी द्वारा चेयरमैन जितेंद्र कुमार सक्सेना, प्रधान नरेश कुमार मारोठिया, उप-प्रधान राहुल चौहान, महासचिव विजेंद्र कुमार चंदेलिया, सचिव परमिंदर, सह-सचिव आदिल हुसैन, एडवाइजर संजय वाल्मीकि, कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह, कार्यालय सचिव पिंकी, मीडिया सचिव अशोक कुमार यादव, एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल अग्रवाल ने एसोसिएशन कार्यालय के नवीनीकरण का उद्घाटन किया और भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं महासचिव अशोक प्रधान, रामेश्वर, महेश मलिक, मदनलाल, सुरेंद्र चंदेलिया ने प्रशासनिक अधिकारियों का पगड़ी, शॉल और माला से सम्मान किया।

चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल अग्रवाल ने कर्मचारियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि मेडिकल बिल, पेंशन बिल, ट्यूशन फीस बिल एवं एलटीसी भुगतान में आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से अस्पताल को उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और प्रशासन की ओर से सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button