Delhi Double Murder: तिलक नगर: पार्क में चाकू से हमला, दो दोस्तों की मौत, इलाके में दहशत
नई दिल्ली,पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां आपसी झगड़े के दौरान दो पुराने दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है, जो ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे। दोनों न केवल गहरे दोस्त थे, बल्कि एक ही गली में अपने परिवारों के साथ रहते थे। दोनों विवाहित थे और उनके बच्चे भी हैं। संदीप प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और पूर्व में जिम ट्रेनर भी रह चुका था।
घटना रविवार देर रात तिलक नगर थाने के अंतर्गत एक पार्क में हुई, जहां दोनों साथ बैठे हुए थे। किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई और फिर चाकू चलने तक पहुंच गई। पुलिस को सूचना ख्याला थाने के जरिए रात करीब 10:30 बजे मिली, जब दोनों को खून से लथपथ हालत में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, घटना स्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पार्क में खून के निशान और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि झगड़ा किस बात पर हुआ और चाकू किसके पास था।
इलाके में दहशत, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद ख्याला और तिलक नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क को घेर लिया। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
बी ब्लॉक के निवासी स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि संदीप और आरिफ वर्षों से एक-दूसरे के खास थे, उन्हें कभी झगड़ते नहीं देखा गया। ऐसे में इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हत्या और आत्मरक्षा दोनों एंगल से जांच कर रही है।