Faridabad shooting: फरीदाबाद में नाबालिग छात्रा को बाइक सवार ने मारी गोली, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज वारदात
हरियाणा के फरीदाबाद से सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बल्लभगढ़ की श्याम कॉलोनी में एक नाबालिग छात्रा को उसके ही इलाके के युवक ने सरेआम गोली मार दी। वारदात तब हुई जब छात्रा लाइब्रेरी से पढ़कर घर लौट रही थी। आरोपी बाइक पर सवार होकर आया और अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। छात्रा को स्थानीय लोगों की मदद से सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, घायल छात्रा की पहचान 12वीं कक्षा की कनिका जैन के रूप में हुई है, जो रावल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है और भगत सिंह कॉलोनी में रहती है। सोमवार शाम करीब 5 बजे वह श्याम कॉलोनी स्थित “क्लास मीट लाइब्रेरी” से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी जतिन मंगला ने देसी पिस्तौल से कनिका पर गोली चला दी। गोली कनिका के कंधे और हाथ में लगी। इस वारदात का पूरा दृश्य पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें कनिका अपनी दो सहेलियों के साथ सड़क पर चलती दिख रही है और तभी बाइक सवार आरोपी फायरिंग करता दिखाई देता है।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शी मीना जैन, जो पास में दुकान चलाती हैं, ने बताया कि उन्हें अचानक पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। जब वे बाहर आईं तो देखा कि लड़की जमीन पर गिरी हुई थी और उसके कंधे से खून बह रहा था। उन्होंने तुरंत अपने रूमाल से खून रोकने की कोशिश की और आसपास के लोगों की मदद से छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी जतिन मंगला भी उसी लाइब्रेरी में पढ़ने आता था जहां कनिका जाती थी। शहर थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि आरोपी की उम्र लगभग 25 साल है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और जांच जारी है।
घायल कनिका के पिता धर्मेंद्र जैन ने पुलिस को बताया कि जतिन मंगला पिछले कई महीनों से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था। उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं। सोमवार को उसने रास्ते में रोककर गोली मार दी। धर्मेंद्र जैन ने बताया कि उन्होंने पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत देने की सोची थी, लेकिन बदनामी के डर से ऐसा नहीं किया।
इस घटना ने पूरे बल्लभगढ़ क्षेत्र को झकझोर दिया है। लोगों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इलाके के स्थानीय लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और लड़की के लिए कड़ी सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल कनिका का इलाज सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।