Bangarmau Truck Accident: बांगरमऊ में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में सोमवार सुबह बिल्हौर रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब घरेलू गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक भुड्ढा चौराहे के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। गनीमत रही कि किसी सिलेंडर में आग नहीं लगी, जिससे संभावित विस्फोट टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी चालक आलोक कुमार कानपुर स्थित प्लांट से गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक लेकर हरदोई जिले के संडीला जा रहा था। सुबह लगभग 10:15 बजे जैसे ही ट्रक भुड्ढा चौराहे के पास पहुंचा, अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे खंती में पलट गया। इस दौरान चालक ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था और कुछ लोग अनुमान लगा रहे थे कि चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
दमकल कर्मियों ने सावधानीपूर्वक सभी गैस सिलेंडरों को एकत्र किया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा। इस दौरान सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर सड़क किनारे सुरक्षित रूप से खड़ा कराया।
बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।