Delhi Murder Case: दिल्ली के रोहिणी में जल बोर्ड अधिकारी की बेरहमी से हत्या, बाथरूम में खून से लथपथ मिला शव—कातिल ने दी ‘फ्रेंडली एंट्री’ से वारदात को अंजाम
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 स्थित एक फ्लैट में हुई हत्या ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। दिल्ली जल बोर्ड के 59 वर्षीय अधिकारी सुरेश कुमार राठी की लाश उनके बाथरूम में खून से सनी हालत में मिली। इस सनसनीखेज वारदात ने दिल्ली पुलिस के सामने कई पेचीदा सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि कातिल को घर में ‘फ्रेंडली एंट्री’ मिली थी — यानी मृतक उस व्यक्ति को जानता था। फिर भी इतनी नृशंस हत्या को अंजाम देकर आरोपी बड़ी आसानी से फरार हो गया।
3 नवंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे बेगमपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई। कॉल मृतक के बेटे अंकुर राठी ने की थी, जिसने पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और देखा कि बाथरूम के फर्श पर खून से लथपथ सुरेश कुमार राठी का शव पड़ा है। शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।
मृतक की पहचान दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत अधिकारी के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फ्लैट में जबरन घुसपैठ या लूटपाट के कोई निशान नहीं मिले हैं। दरवाज़ा अंदर से बंद था, जिससे यह आशंका और गहराती है कि आरोपी राठी को जानता था और उसने बड़ी चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया।
मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पिछले दो दिनों से फोन नहीं उठा रहे थे और घर नहीं लौटे थे। शक होने पर वह सेक्टर-24 स्थित फ्लैट पहुँचा। दरवाज़ा बंद था, जिसे उसने अपनी चाबी से खोला, तो अंदर का नज़ारा देखकर उसके होश उड़ गए — बाथरूम में पिता का शव पड़ा था और आसपास हर जगह खून फैला था।
क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। एफएसएल ने बाथरूम से खून के नमूने, फिंगरप्रिंट्स और संभावित हथियार के निशान जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह हत्या व्यक्तिगत दुश्मनी या किसी करीबी संबंध के विवाद का नतीजा हो सकती है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि मृतक की बेटी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में मेजर के पद पर तैनात है। पूरे परिवार को इस घटना ने गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस अब मृतक के फोन रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजेक्शन और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जांच अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना वाले दिन फ्लैट में कौन आया था और राठी आखिरी बार किससे मिले थे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने किसी बाहरी व्यक्ति को आते-जाते नहीं देखा। यह संकेत देता है कि आरोपी न केवल परिचित था, बल्कि वारदात के बाद बड़ी चालाकी से बाहर निकला।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है — क्या यह हत्या किसी निजी रिश्ते का परिणाम थी, या जल बोर्ड में किसी विवाद से जुड़ी थी? फिलहाल हर पहलू पर गहनता से काम जारी है।