Adarsh Nagar Fire: दिल्ली के आदर्श नगर में DMRC स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग, पति-पत्नी और 10 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां डीएमआरसी के स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित डीएमआरसी क्वार्टर की पांचवीं मंजिल पर हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। आग इतनी भयावह थी कि पति-पत्नी और उनकी 10 साल की मासूम बच्ची को बचने का कोई मौका नहीं मिल सका। दमकल विभाग के अनुसार, रात करीब 2:39 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पांचवीं मंजिल के फ्लैट में लगी थी और तेजी से पूरे घर में फैल गई।
जब दमकलकर्मी आग बुझाते हुए फ्लैट के अंदर पहुंचे तो वहां तीनों के जले हुए शव मिले। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय, उनकी 38 वर्षीय पत्नी नीलम और उनकी 10 साल की बेटी जान्हवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय परिवार गहरी नींद में था, जिससे बाहर निकलने का कोई अवसर नहीं मिल पाया। पुलिस और दमकल विभाग की शुरुआती जांच में आग लगने का कारण घरेलू सामान में हुए शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाकर आग लगने की वजहों की पड़ताल कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक परिवार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पड़ोसियों ने परिवार को बेहद शांत और मिलनसार बताया। डीएमआरसी से जुड़े सुरक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। आग पर काबू पाने के बाद पूरे क्वार्टर परिसर में सुरक्षा जांच और फायर सेफ्टी ऑडिट को और कड़ा कर दिया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली में बढ़ते अग्निकांडों और फायर सेफ्टी इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और दमकल विभाग का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किया जा सकेगा।