Coldrif Cough Syrup Ban: छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत के बाद MP में Coldrif कफ सिरप पर बैन, CM मोहन यादव ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Coldrif Cough Syrup Ban: छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत के बाद MP में Coldrif कफ सिरप पर बैन, CM मोहन यादव ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

मध्य प्रदेश, छिंदवाड़ा जिले में 30 दिनों के भीतर 9 मासूम बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरे मध्यप्रदेश में Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरप बनाने वाली फैक्ट्री तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है। घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए तमिलनाडु सरकार को लिखा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई और उसके आधार पर कठोर कार्रवाई की गई।

स्थानीय प्रशासन ने पहले ही छिंदवाड़ा जिले में Coldrif और Nextro-DS सिरप पर जिला-स्तरीय प्रतिबंध लगा दिया था। अब राज्य स्तर पर विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो सिरप के वितरण, आपूर्ति चेन और चिकित्सकों की भूमिका की गहन जांच करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और सैंपल जांच में सहयोग कर रही है।

घटना की शुरुआत तब हुई जब परासिया क्षेत्र में वायरल फीवर के इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए इस सिरप का सेवन बच्चों ने किया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें छिंदवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लेकिन 9 मासूमों की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों में शिवम, विधि, अदनान, उसैद, ऋषिका, हेतांश, विकास, चंचलेश और संध्या शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों को चेतावनी दी है कि बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न दें। साथ ही जिला प्रशासन ने 1,400 से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया है ताकि संभावित प्रभावित बच्चों को समय रहते पहचाना जा सके और बचाया जा सके।

सर्दी-खांसी जैसी सामान्य बीमारी के इलाज के लिए दिए गए इस सिरप ने मासूमों की जान ले ली, जिससे परिवार और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। जांच रिपोर्ट में सिरप में ऑयल सॉल्वेंट और अन्य टॉक्सिक पदार्थ पाए जाने का संदेह जताया गया है।

IPPCI Media:
Related Post