एयर इंडिया में टूटी सीट मिलने पर भड़के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले – टाटा के पास प्रबंधन होने पर भी नहीं हुआ सुधार

एयर इंडिया में टूटी सीट मिलने पर भड़के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले - टाटा के पास प्रबंधन होने पर भी नहीं हुआ सुधार

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार करने का उनका अनुभव बुरा रहा. उन्होंने फ्लाइट में हुई अपनी तकलीफ को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शेयर किया.

मंत्री ने सोशल मीडिया पर बांटा दर्द

शिवराज सिंह चौहान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर कहा, ”मुझे भोपाल से दिल्ली आना था. पूसा में किसान मेले का उद्घाटन और कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक के साथ चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करनी थी. मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट एआई436 में टिकिट करवाया. वहां मुझे सीट क्रमांक 8सी दी गई.”

शिकायत पर विमानकर्मियों ने दी यह सफाई

उन्होंने आगे कहा, ”मैं जाकर सीट पर बैठा तो देखा सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी. बैठना तकलीफदायक था. जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो दी क्यों? इस पर उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट को पहले बता दिया गया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए. ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं.”

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1893171300430225624?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
 

टाटा के मैनेजमेंट पर जताया खेद

केंद्रीय मंत्री को तकलीफ होते देख कई अन्य सहयात्रियों ने उन्हें अपनी सीट ऑफर करना चाहा, लेकिन उनका कहना था कि खुद के लिए किसी और को तकलीफ क्यों दूं और उन्होंने उसी सीट पर बैठकर अपना सफर पूरा किया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें लगा था कि टाटा मैनेजमेंट के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन उनका यह सोचना केवल भ्रम निकला.

एयर इंडिया का मामले पर आया जवाब

इधर, केंद्रीय मंत्री के साथ ये घटना हो गई लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए की प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, एयर इंडिया के हेंडल से मुद्दे पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया, महोदय, हमें हुई असुविधा के लिए खेद है. कृपया निश्चिंत रहे कि हम इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो. हम आपसे बात करने का मौका मिलने की खुशी है. कृपया हमसे संपर्क करने के लिए सुविधाजनक समय पर हमें DM करें.

IPPCI Media: