Air India Flights Cancelled : विंटर स्टॉर्म अलर्ट के बीच 25-26 जनवरी की न्यूयॉर्क और नेवार्क उड़ानें रद्द

Air India Flights Cancelled : विंटर स्टॉर्म अलर्ट के बीच 25-26 जनवरी की न्यूयॉर्क और नेवार्क उड़ानें रद्द

अमेरिका में संभावित भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म के मद्देनज़र एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने यह कदम यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा, सुविधा और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उठाया है। एयर इंडिया ने इस संबंध में आधिकारिक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को समय रहते जानकारी दी है।

एयर इंडिया के अनुसार अमेरिका के ईस्ट कोस्ट क्षेत्र में, खासतौर पर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से लेकर सोमवार तक भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश और अत्यधिक ठंड की आशंका जताई गई है। मौसम की इस गंभीर स्थिति के कारण उड़ान संचालन पर व्यापक असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा हालात में उड़ानों का सुरक्षित संचालन संभव नहीं है, इसलिए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से संचालित होने वाली सभी सेवाएं रद्द की जा रही हैं।

एयर इंडिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कस्टमर सपोर्ट से संपर्क में बने रहें। प्रभावित यात्रियों को रीशेड्यूलिंग, रिफंड और वैकल्पिक व्यवस्था से जुड़ी जानकारी भी वहीं से उपलब्ध कराई जाएगी। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति सामान्य होते ही उड़ान संचालन को फिर से बहाल किया जाएगा।

उधर, अमेरिका इस समय रिकॉर्ड तोड़ विंटर स्टॉर्म की चपेट में है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तूफान सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक करोड़ों लोगों को प्रभावित कर सकता है। कई इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने, हवाई और रेल यातायात ठप होने तथा बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी विंटर स्टॉर्म को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन एजेंसी FEMA को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रपति के अनुसार संघीय और स्थानीय एजेंसियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

IPPCI Media:
Related Post