Aligarh Car accident: अलीगढ़ में NH-34 पर कार-टैंकर में भीषण टक्कर, कार में लगी आग से 4 की जिंदा जलकर मौत

Aligarh Car accident: अलीगढ़ में NH-34 पर कार-टैंकर में भीषण टक्कर, कार में लगी आग से 4 की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज सुबह एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। नेशनल हाईवे-34 पर गोपी पुल के पास तेज रफ्तार कार और टैंकर की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद कार में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में तुरंत आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई। कार में सवार लोग भीतर ही फंस गए और बाहर निकलने का कोई रास्ता न मिलने के कारण जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही अकराबाद थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और कार से शवों को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है।

IPPCI Media:
Related Post