मनोरंजन

Blackbuck Poaching Case: कांकाणी हिरण शिकार मामला, सलमान खान और अन्य फिल्मी सितारों की सभी अपीलों पर अब एक साथ होगी सुनवाई, हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश

Blackbuck Poaching Case: कांकाणी हिरण शिकार मामला, सलमान खान और अन्य फिल्मी सितारों की सभी अपीलों पर अब एक साथ होगी सुनवाई, हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश

राजस्थान के बहुचर्चित 1998 के कांकाणी काला हिरण शिकार प्रकरण में एक बार फिर से न्यायिक प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्य पीठ में इस मामले से संबंधित सभी अपीलों को अब एक साथ सुनने का फैसला किया गया है। यह निर्देश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनोज कुमार गर्ग की एकल पीठ ने दिया है।

फिल्म अभिनेता सलमान खान की तीन लंबित अपीलों को एक साथ संकलित (कम्पाइल) करने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि अब इस बहुचर्चित केस से जुड़े सभी पहलुओं की संयुक्त सुनवाई होगी। इसमें न सिर्फ सलमान खान द्वारा अपनी सजा के खिलाफ दाखिल की गई अपील शामिल है, बल्कि राज्य सरकार द्वारा सह-अभियुक्तों को बरी किए जाने के खिलाफ दायर ‘लीव टू अपील’ भी शामिल है। हाईकोर्ट ने यह आदेश देते हुए सभी संबंधित पक्षों को स्पष्ट किया कि अब अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी, जिसमें सभी अपीलों को एक साथ सुना जाएगा।

गौरतलब है कि 1998 में फिल्म “हम साथ साथ हैं” की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर जोधपुर के कांकाणी गांव में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में सलमान खान को निचली अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी, जबकि अन्य फिल्मी सितारे—सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह—को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था। राज्य सरकार ने इनकी बरी होने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में लीव टू अपील दायर की थी।

इसके अलावा, सलमान खान से जुड़ी एक अन्य अपील अभी ट्रायल कोर्ट से ट्रांसफर होकर हाईकोर्ट आई ही थी, जिसे भी इस मामले में शामिल किया गया है। वकीलों ने कोर्ट से आग्रह किया था कि सभी अपीलों को एक साथ सुना जाए, ताकि मामले की सुनवाई में एकरूपता बनी रहे और बार-बार तारीख देने की आवश्यकता न पड़े। कोर्ट ने इस मांग को स्वीकार करते हुए अब इस पूरे प्रकरण की समेकित सुनवाई का रास्ता साफ कर दिया है।

राजस्थान हाईकोर्ट में इस सुनवाई को लेकर एक बार फिर से कानूनी और मीडिया हलकों में चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि यह मामला न सिर्फ वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा है, बल्कि इसमें देश के बड़े फिल्मी सितारे भी प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अदालत की अगली सुनवाई में क्या रुख सामने आता है और क्या सलमान खान व अन्य कलाकारों को राहत मिलती है या राज्य सरकार की अपील को बल मिलता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button