Amroha Crime: अमरोहा कांड: सिपाही ने पत्नी को परिवार संग जिंदा जलाया, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। डिडौली थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव में एक यूपी पुलिस सिपाही पर अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पीड़िता का नाम पारुल है, जिसकी शादी करीब 13 साल पहले सिपाही देवेंद्र से हुई थी। दोनों के दो जुड़वा बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। पारुल स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम के पद पर कार्यरत रही है। मंगलवार को हुई इस घटना में पति देवेंद्र के साथ उसकी सास, देवर और अन्य परिजनों पर भी आरोप लगाया गया है। कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाद आरोपी परिवार फरार हो गया है और उनकी तलाश जारी है।
पारुल की मां अनीता ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। जब वे मौके पर पहुंचीं तो उनकी बेटी बुरी तरह झुलसी हालत में तड़प रही थी। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। फिलहाल, वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति देवेंद्र, भाई सोनू, पिता गजेश, मां अनीता, जितेंद्र और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना बेहद गंभीर है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।