Azamgarh road accident: आजमगढ़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

Azamgarh road accident: आजमगढ़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार में तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रेलर ने अपाचे बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग होकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, दृश्य इतना खौफनाक था कि जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। सड़क पर खून फैल गया और कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय पूर्व प्रधान संतोष यादव निवासी सिंघड़ा और 32 वर्षीय संदीप यादव निवासी भगवानपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक ठेकमा से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गंभीरपुर बाजार के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल ट्रेलर चालक और खलासी को वाहन समेत हिरासत में ले लिया। शवों को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय आजमगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिन्हें समझा-बुझाकर हटाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया गया।

सीओ सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और ट्रेलर चालक से पूछताछ जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है। इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

IPPCI Media:
Related Post