Bilaspur NTPC Accident: बिलासपुर: NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, प्लेटफार्म गिरने से मजदूर की मौत, चार घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी (NTPC) प्लांट में बुधवार को एक गंभीर औद्योगिक हादसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्लांट की यूनिट-5 में कार्य के दौरान एयर प्री फिल्टर का प्लेटफार्म अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर वहां काम कर रहे पांच मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और रेस्क्यू टीमों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन 27 वर्षीय मजदूर श्याम साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की पुष्टि करते हुए सीपत थाने के प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि जब मजदूर यूनिट-5 में काम कर रहे थे, उसी दौरान एयर प्री फिल्टर का भारी प्लेटफार्म ऊपर से गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद पांचों मजदूर उसकी चपेट में आ गए। संयंत्र में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया।
घायलों का उपचार जारी, एक की हालत नाज़ुक
इस दुर्घटना में घायल एक मजदूर को गंभीर स्थिति में बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य तीन को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में इलाज मिल रहा है। सभी घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, गंभीर रूप से घायल मजदूर की हालत चिंताजनक है और उसे ICU में रखा गया है।
हादसे के कारणों की जांच शुरू
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी पीआर भारती ने बताया कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और कंपनी घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तकनीकी खामी या संरचनात्मक कमजोरी के चलते यह हादसा हो सकता है, लेकिन सटीक जानकारी रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा मानकों और संयंत्रों की संरचनात्मक जांच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। NTPC जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में ऐसे हादसे से न केवल कर्मचारियों की जान को खतरा है, बल्कि यह कार्यस्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता का विषय बन गया है।
सरकारी मुआवज़े और ज़िम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय मजदूर संघों और सामाजिक संगठनों ने मृतक के परिजनों को मुआवज़ा देने की मांग की है, साथ ही दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही है। मृतक श्याम साहू के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है।