गुजरात: गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान से घुसे नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा

गुजरात: गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान से घुसे नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा

गुजरात के कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने हरामी नाला क्षेत्र के उत्तर में सीमा पार करते हुए इस घुसपैठिए को धर-दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बाबू अली के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुजावल जिले के कारो घूंगरो गांव का निवासी बताया जा रहा है।

बीएसएफ ने घुसपैठिए को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। उससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह भारत में किस मकसद से आया था और उसकी मंजिल कहां थी। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसका इरादा क्या था और क्या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।

गुजरात की कच्छ सीमा पर अक्सर इस तरह के घुसपैठ के प्रयास होते रहते हैं, लेकिन बीएसएफ के सतर्क जवान हर बार ऐसे घुसपैठियों को पकड़ने में कामयाब रहते हैं। इस साल की शुरुआत में जनवरी 2024 में बॉर्डर पिलर नंबर 1137 से एक घुसपैठिए को पकड़ा गया था। इसके बाद जून 2024 में बॉर्डर पिलर नंबर 1125 के पास एक अन्य पाकिस्तानी घुसपैठिए अफजल को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उसकी तलाशी लेने पर कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।

बीएसएफ लगातार सीमाओं की निगरानी कर रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके और देश की सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

IPPCI Media: