Chamoli cloudburst: चमोली में बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा मलबा, दो लोग लापता

Chamoli cloudburst: चमोली में बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा मलबा, दो लोग लापता

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच टुनरी गधेरे में बादल फटने के बाद चेपडो और राड़ीबगड़ गांवों में हालात बिगड़ गए। मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों से आए मलबे ने घरों और सड़कों को अपनी चपेट में ले लिया।

गवाहों के मुताबिक अचानक पहाड़ से तेज आवाज के साथ पानी और मलबा नीचे की ओर आया। देखते ही देखते वाहनों को बहा ले गया और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। मलबा घरों में घुस जाने के कारण स्थानीय लोगों को आधी रात को ही अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। इस दौरान कई परिवारों को अपनी जान बचाने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सगवाड़ा गांव से एक व्यक्ति लापता है, वहीं चेपडो में 20 वर्षीय एक लड़की मलबे में दब गई है। बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और स्थानीय प्रशासन की देखरेख में राहत और बचाव कार्य जारी है। लेकिन तेज बारिश और लगातार गिरते मलबे के कारण राहत कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं।

थराली और आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। गांव की कई सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित है। लोग दहशत के माहौल में रात गुजार रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की मांग की है।

जिला प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए टीमों को अलर्ट पर रखा है और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं। राज्य सरकार ने भी स्थानीय प्रशासन को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

IPPCI Media:
Related Post