Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर,10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 10 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी और ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) का शीर्ष नक्सली नेता मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल था। बालकृष्ण की मौत सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में बालकृष्ण की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद बुधवार को ऑपरेशन शुरू किया गया था। मुठभेड़ गरियाबंद के एक दूरस्थ क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के समूह को घेर लिया। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कोबरा बटालियन की टीमें शामिल थीं।

सूत्रों के अनुसार, मनोज बालकृष्ण नक्सली संगठन में एक शीर्ष नेता था और वह कई गंभीर अपराधों में शामिल था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और पुलिस पर हमले जैसे मामले दर्ज थे। उस पर घोषित एक करोड़ रुपये का इनाम इस बात का संकेत है कि वह नक्सली गतिविधियों में कितना प्रभावशाली था। बालकृष्ण कई ऑपरेशनों का मास्टरमाइंड था और उसकी मौत नक्सली संगठन की रीढ़ तोड़ने में मदद करेगी।

गरियाबंद जिला लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों का गढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों ने यहां कई सफल ऑपरेशन किए हैं, जिसमें कई शीर्ष नक्सली नेता मारे गए या गिरफ्तार किए गए। इस मुठभेड़ से नक्सली संगठन में भारी धक्का लगा है और इलाके में सुरक्षा बलों की पैनी नजर बरकरार है।

IPPCI Media:
Related Post