Rajasthan: कोटा में चाइनीज मांझे का आतंक, दो अलग-अलग हादसों में बच्चा और बुजुर्ग गंभीर घायल
राजस्थान के कोटा शहर में चाइनीज मांझे का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रतिबंध के बावजूद इसकी जानलेवा मौजूदगी आम लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में हुए दो हादसों ने एक बार फिर चाइनीज मांझे की खतरनाक सच्चाई उजागर कर दी। इन घटनाओं में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की गर्दन कट गई, जबकि एक 8 साल के मासूम बच्चे के गाल पर गहरा जख्म आ गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने टांके लगाकर उनकी जान बचाई।
पहली घटना केशवपुरा फ्लाईओवर की है, जहां 70 वर्षीय रमेश राठौर बाइक से जा रहे थे। अचानक सड़क पर फैला चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। तेज धार होने के कारण मांझे ने गले को गहराई तक काट दिया और खून बहने लगा। मौके से गुजर रहे मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी गिर्राज गौतम ने तुरंत इंसानियत दिखाते हुए घायल बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गर्दन में टांके लगाए और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दूसरी घटना संजय नगर इलाके में सामने आई, जहां करीब 8 साल का बच्चा अपने पिता के साथ बाइक पर आगे बैठा हुआ था। अचानक उड़ता हुआ चाइनीज मांझा बच्चे के चेहरे से टकराया और उसके गाल पर गहरा कट लग गया। बेटे को लहूलुहान देखकर पिता घबरा गए और तुरंत उसे एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे के गाल पर टांके लगाए।
इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चाइनीज मांझे पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के बावजूद शहर में इसकी खुलेआम बिक्री हो रही है। यह जानलेवा मांझा न सिर्फ पतंग उड़ाने वालों के लिए बल्कि राह चलते बाइक सवारों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी मौत का फंदा बन चुका है। जब तक चाइनीज मांझे की सप्लाई और बिक्री पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक ऐसे हादसे रुकना मुश्किल है और कोटा के लोग इसी डर के साए में जीने को मजबूर रहेंगे।