Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली के बाद बॉम्बे HC में भी बम धमकी, कोर्ट परिसर खाली कराए गए
मुंबई/नई दिल्ली, दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट में भी बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर खाली करवा दिया है। धमकी के बाद सभी जज, वकील और स्टाफ को बाहर निकालकर कोर्ट रूम और परिसर की तलाशी शुरू कर दी गई है। बम स्क्वॉड की टीम मौके पर मौजूद है।
दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह एक ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई थी, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट रूम/जज रूम में तीन बम रखे गए हैं और दोपहर की जुमा नमाज से पहले (2 बजे तक) परिसर को खाली कर देना होगा। धमकी में पाकिस्तान और तमिलनाडु के कथित सहयोग का भी जिक्र था।
बॉम्बे हाईकोर्ट को भी इसी प्रकार के ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सभी कोर्ट रूम और परिसर की तलाशी चल रही है और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए अधिकारियों ने सतर्कता बरती है।
इससे पहले, 11 सितंबर को पटना में भी पाकिस्तान के X-हैंडल से बम धमकी वाला ईमेल भेजा गया था। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर बम ब्लास्ट किए जाने की चेतावनी दी गई थी। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन धमकियों की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने नागरिकों और कोर्ट में मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। धमकियों के संदर्भ में दिल्ली और मुंबई पुलिस के विशेष स्क्वॉड मामले की जांच में जुटे हुए हैं।