Dhar Crane Accident: धार में बड़ा हादसा, रेलवे ब्रिज निर्माण के दौरान पलटी क्रेन, दो की मौत, कई लोग दबे होने की आशंका
मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर काम कर रही एक भारी-भरकम क्रेन अचानक संतुलन खो बैठी और पलट गई। हादसे के समय क्रेन एक विशाल पिलर को शिफ्ट कर रही थी। अचानक मशीन का बैलेंस बिगड़ने से वह ब्रिज के पास स्थित सर्विस रोड पर जा गिरी, जिससे वहां से गुजर रहे वाहन इसकी चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेन ने पहले एक टाटा मैजिक को टक्कर मारी और फिर पास खड़ी एक पिकअप वैन पर जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ राहगीर और एक बाइक सवार के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए।
जानकारी मिलते ही सागौर थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे पुलिस बल और प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भारी क्रेन और मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है। जिला प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान क्रेन हटने के बाद ही हो सकेगी, क्योंकि फिलहाल दोनों शव वाहनों के मलबे में फंसे हुए हैं।
क्रेन का वजन इतना अधिक था कि पलटने के बाद उसने सर्विस रोड का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास मौजूद लोग कुछ देर के लिए हादसे के शोर से सहम गए और तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे के समय निर्माण स्थल पर दर्जनों मजदूर मौजूद थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि भारी पिलर उठाने के दौरान क्रेन की हाइड्रोलिक प्रणाली फेल हो गई या फिर ज़मीन का दबाव अचानक बदल जाने से संतुलन बिगड़ गया। जिला प्रशासन ने निर्माण कंपनी से जवाब तलब किया है और मौके पर सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए हैं।
फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोग घटना से आक्रोशित हैं और निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।