Rajasthan crime: धौलपुर बजरी माफिया हमला: वन रक्षक जीतेन्द्र सिंह शेखावत गंभीर रूप से घायल
राजस्थान के धौलपुर जिले में बजरी माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, और इसका ताजा उदाहरण झिरी गांव में देखने को मिला। बुधवार रात को झिरी वन्यजीव चंबल सेवर चौकी पर तैनात वन रक्षक जीतेन्द्र सिंह शेखावत पर अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने हमला कर दिया। घटना के समय ट्रैक्टर का पहिया वन रक्षक के बायें पैर और जांघ पर से गुजर गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तुरंत उपचार के लिए सरमथुरा अस्पताल ले जाया गया और गंभीर चोटों के कारण जयपुर हायर सेंटर में रैफर किया गया।
सरमथुरा उपखंड के क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी 8 जनवरी की रात्रि साढ़े बारह बजे नाका झिरी से मिली। नाका झिरी पर तैनात अन्य वनकर्मियों जगदीश, नरेश और घनश्याम ने मौके पर पहुंचकर घायल वन रक्षक को तुरंत अस्पताल भेजा। घायल वन रक्षक की हालत गंभीर थी और वह बेहोशी की स्थिति में थे। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बजरी माफियाओं की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
वन अधिकारियों का कहना है कि इलाके में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन माफियाओं की ओर से सुरक्षा बलों पर किए जा रहे हमले चिंता का विषय बने हुए हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और अधिकारियों ने कहा कि घायलों की सुरक्षा और माफियाओं की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।