Dense Fog Train Delay: कोहरे का कोहराम, राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें लेट, भीषण ठंड में यात्री बेहाल

Dense Fog Train Delay: कोहरे का कोहराम, राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें लेट, भीषण ठंड में यात्री बेहाल
उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से छाए घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर देखने को मिल रहा है, जहां राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे देरी से चल रही हैं। समय की पाबंदी के लिए पहचानी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी कोहरे के आगे बेबस नजर आ रही हैं। इससे यात्रियों को न सिर्फ सफर में देरी झेलनी पड़ रही है, बल्कि कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना भी मजबूरी बन गया है।
घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार काफी कम कर दी गई है। दृश्यता बेहद कम होने से सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा असर समय-सारिणी पर पड़ रहा है। नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस करीब 7 घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची। इसी तरह दिल्ली की ओर से आने-जाने वाली कई अन्य ट्रेनें भी भारी देरी का शिकार हो गई हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली पटना राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 3 से 7 घंटे तक लेट चल रही हैं। राजधानी ट्रेनों के अलावा मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और झारखंड एक्सप्रेस समेत दर्जनों मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी देरी से पहुंच रही हैं।
ट्रेन लेट होने का सबसे ज्यादा असर यात्रियों की दिनचर्या और योजनाओं पर पड़ रहा है। कई यात्रियों की आगे की बसें, होटल और धर्मशाला की बुकिंग प्रभावित हो रही है। नई दिल्ली से पारसनाथ जा रहे एक यात्री ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस को दिल्ली से शाम 4:50 बजे रवाना होना था, लेकिन ट्रेन रात 8 बजे के बाद चली और अब अपने गंतव्य तक पहुंचने में करीब 8 घंटे की देरी हो चुकी है। इससे उनके सारे कार्यक्रम बिगड़ गए हैं।
स्टेशनों पर इंतजार कर रहे यात्रियों की परेशानी भी कम नहीं है। ठंड और कोहरे के कारण खुले प्लेटफॉर्म पर घंटों खड़े रहना बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का इंतजार कर रही एक महिला यात्री ने बताया कि ट्रेन 4 घंटे लेट है और उनके साथ बुजुर्ग माता-पिता हैं, जिन्हें इस ठंड में काफी परेशानी हो रही है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति नियंत्रित की जा रही है और मौसम साफ होते ही परिचालन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि फिलहाल घना कोहरा यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद कम नजर आ रही है।



