Garib Rath Train Fire: गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, लुधियाना से दिल्ली जा रहे यात्री सहमे
धनतेरस के दिन लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। अमृतसर-सहरसा मार्ग की ट्रेन संख्या 12204 के 19 नंबर डिब्बे में अचानक आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। ट्रेन में सफर कर रहे कई यात्री लुधियाना के व्यापारी थे।
घटना उस समय हुई जब ट्रेन सरहिंद स्टेशन के करीब पहुंच रही थी। आग लगते ही डिब्बे में धुआं फैल गया और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोको पायलट ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इससे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका मिला। हालांकि अफरातफरी में कई यात्रियों को चोटें भी आई।
सूचना मिलते ही रेलवे, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया। आग के दौरान एक महिला झुलस गई। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन ने सुबह 7.30 बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था और इसी दौरान 19 नंबर बोगी से धुआं उठता दिखाई दिया। एक यात्री ने शोर मचाते हुए आपात चेन खींची, जिससे आग और धुआं देखते ही अफरातफरी बढ़ गई।
बोगी में आग लगते ही आसपास की बोगियों में सवार यात्री भी डर के मारे नीचे उतर गए। इस दौरान कई यात्रियों का सामान बोगी में ही रह गया। ट्रेन के टीटीई और लोको पायलट भी तुरंत मौके पर पहुंचे और रेलवे कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। हादसे में चोटिल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। रेलवे अधिकारियों ने सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दावा किया है और आग की वजह की जांच शुरू कर दी गई है।
रेलवे ने सभी यात्रियों से संयम रखने और ट्रेन की सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। अधिकारी कह रहे हैं कि यह हादसा समय पर रेलवे और फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया की वजह से बड़ा नुकसान टल गया।