Ghazipur Triple Murder: गाजीपुर में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर, बेटे ने जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से माता-पिता और बहन की ली जान, गांव में दहशत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने जमीन विवाद को लेकर अपने ही माता-पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। इस त्रासदी ने पूरे डिलिया गांव को झकझोर कर रख दिया है। कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। खेत में खून से लथपथ तीन शव बरामद हुए हैं और घटनास्थल पर भयावह मंजर देख गांव वालों के रौंगटे खड़े हो गए।
यह खौफनाक घटना गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव की है। पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी अभय यादव ने अपने पिता शिवराम यादव, मां और सगी बहन की हत्या केवल 12 बिस्वा जमीन के बंटवारे से नाराज होकर की। बताया जा रहा है कि मृतक शिवराम यादव ने अपने जीवनकाल में एक बड़ा हिस्सा अपनी बेटी को दे दिया था, जिससे उनका बेटा अभय बुरी तरह नाराज था। यह नाराजगी धीरे-धीरे घातक गुस्से में बदल गई और आखिरकार यह खूनी त्रासदी घटित हुई।
घटना के दिन जब शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी खेत में काम कर रहे थे, तभी अभय वहां कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और तीनों पर एक के बाद एक जानलेवा वार करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसने तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से काटा। हमला इतना भीषण था कि किसी के पास बचने का मौका तक नहीं था।
ग्रामीणों ने जब खेत से चीख-पुकार सुनी तो मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीनों के शव खेत में खून से सने पड़े थे। गांव में चीख-पुकार मच गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि यह घटना प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का परिणाम लग रही है। मृतकों की पहचान शिवराम यादव, उनकी पत्नी और बेटी के रूप में हुई है। हत्यारोपी बेटा अभय यादव वारदात के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।