Greater Noida Bike Accident: नई बाइक से रील बनाने निकले चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

Greater Noida Bike Accident: नई बाइक से रील बनाने निकले चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता रोड पर चार दोस्तों की एक ही बाइक पर सवारी मौत का सफर बन गई। इंस्टाग्राम पर रील बनाकर लौट रहे ये चारों दोस्त सामने से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार से टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कुलेसरा गांव के सुमित (16), लवकुश (17), सुत्याना गांव के मोनू ठाकुर (18) और हल्दौनी के रिहान (18) के रूप में हुई है। चारों बाइक पर बिना हेलमेट निकले थे। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मोनू ठाकुर ने हाल ही में नई टीवीएस राइडर बाइक खरीदी थी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने दोस्तों सुमित, लवकुश और रिहान के साथ बाइक पर निकला। चारों दोस्तों ने रास्ते में इंस्टाग्राम पर रील बनाई और फिर घर लौटते समय यह हादसा हो गया। बाइक मोनू चला रहा था और तीन दोस्त पीछे बैठे थे। तेज रफ्तार बाइक जब कुलेसरा पुस्ता रोड से गुजर रही थी तभी सामने से आ रही वैगनआर कार से जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवक हवा में उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे। उनके सिर, हाथ-पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। एक युवक सड़क किनारे बनी खाई में गिर गया, जिसे राहगीरों ने बाहर निकाला। मौके पर अफरातफरी मच गई और परिवारों में मातम फैल गया।

पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

यह हादसा फिर से सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर सवाल खड़े करता है। चारों दोस्तों की मौत ने इलाके में गहरा शोक फैला दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

IPPCI Media:
Related Post