Gurugram Crime: गुरुग्राम में मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाला असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार
साइबर सिटी गुरुग्राम में दिनदहाड़े सड़क पर एक मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी 32 वर्षीय अभिलाष कुमार गुरुग्राम के सेक्टर-49 में किराए के मकान में रहता है और एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करता है।
यह घटना 4 अगस्त की है जब जयपुर से गुरुग्राम आई एक मॉडल राजीव चौक बस स्टॉप पर कैब का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान अभिलाष कुमार ने मॉडल के सामने पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकतें कीं। मॉडल ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था।
मॉडल ने बताया कि उस समय उसने कैब ड्राइवर को कॉल भी किया लेकिन ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया। बाद में उसने दूसरी कैब बुक की और डरते-डरते अपने घर पहुंची। मॉडल ने कहा कि कई लोगों ने उसे कहा कि उसे युवक को थप्पड़ मारना चाहिए था या चिल्लाना चाहिए था, लेकिन उस वक्त उसका मन बस सुरक्षित रहने का था।
गुरुग्राम पुलिस ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया और CCTV फुटेज की जांच की। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे सेक्टर-49 से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि अभिलाष कुमार शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी अपने बेटे के स्कूल से पैरेंट-टीचर मीटिंग से लौटते वक्त राजीव चौक पर रुका था और वहीं इस घटना को अंजाम दिया।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और घटना के पीछे अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।