Gurugram Encounter: गुरुग्राम एनकाउंटर में बड़ी सफलता: नजफगढ़ गवाह हत्याकांड के वांटेड आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम में शुक्रवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने नजफगढ़ डबल मर्डर केस से जुड़े गवाह की हत्या में शामिल दो वांटेड आरोपियों को कानून के शिकंजे में ला दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुरुग्राम पुलिस की सीआईए टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई इस कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। मौके से हथियार और बाइक बरामद की गई, जिससे पूरे आपराधिक नेटवर्क पर बड़ा सुराग मिलने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-99 में पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी मोहित जाखड़ (29) और जतिन राजपूत (21) ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर करीब छह राउंड गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली हेड कांस्टेबल नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जबकि दूसरी गोली सब इंस्पेक्टर विकास के हाथ में लगी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मोहित जाखड़, निवासी गोयला खुर्द, छावला, दिल्ली और जतिन राजपूत, निवासी द्वारका मोड़, दिल्ली लंबे समय से फरार चल रहे थे। दोनों को तुरंत सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इनके पास से दो लोडेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
यह गिरफ्तारी नजफगढ़ में हुए चर्चित नीरज तेहलान हत्याकांड से जुड़ी है। नीरज तेहलान इस साल की शुरुआत में सैलून पर हुए डबल मर्डर केस में अहम गवाह था। उसी की 4 जुलाई को हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से मोहित और जतिन फरार थे। पुलिस का मानना है कि यह गिरफ्तारी गवाहों को डराने और आपराधिक नेटवर्क की गहरी साजिश को उजागर करेगी।
फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और उनके बाकी सहयोगियों तथा नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।