Hamirpur Crime: हमीरपुर में सड़क किनारे महिला का शव बरामद, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। मौदहा थाना क्षेत्र के रमना गांव के पास खेतों में करीब 35 वर्षीय महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव की हालत बेहद खराब थी और कुछ हिस्सों को कुत्तों ने नोच लिया था। घटनास्थल पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही थाना मौदहा की पुलिस, क्षेत्राधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक निरीक्षण में पुलिस ने बताया कि महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद हत्या की गई होने की आशंका जताई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह और अपराध का सटीक विवरण सामने आएगा।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी संभावित साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं, पुलिस मृतका की पहचान कराने के प्रयास में आसपास के गांवों में छानबीन कर रही है। हालांकि अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ग्रामीण भी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्दी पकड़कर महिला को न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के परिणामों का इंतजार कर रही है।
इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।