Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 48 घंटे में तीसरा IED बरामद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक और बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। मंगलवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हबदीपोरा इलाके में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया। पिछले 48 घंटों में यह तीसरा IED है, जिसे सुरक्षाबलों ने खोजकर निष्क्रिय किया है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबलों को हबदीपोरा इलाके में IED की मौजूदगी की जानकारी मिली, तुरंत बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाया गया। दस्ते ने विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया, जिससे संभावित हमले को टाला जा सका।
लगातार तीसरी बार IED बरामद होने से यह स्पष्ट होता है कि आतंकियों द्वारा किसी बड़े हमले की योजना बनाई जा रही थी। हालांकि, सतर्क सुरक्षाबलों की सक्रियता के चलते आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं और संभावित खतरे को देखते हुए पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।