Trump Tariff India: भारत पर 25% टैरिफ लगाने का अमेरिका का फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील से पहले दिया झटका

Trump Tariff India: भारत पर 25% टैरिफ लगाने का अमेरिका का फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड डील से पहले दिया झटका

भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील की चर्चाओं के बीच एक बड़ा झटका सामने आया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक यह ऐलान कर दिया है कि भारत से आने वाले सभी सामानों पर अब 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पहले ट्विटर) पर की और बताया कि यह निर्णय 1 अगस्त से प्रभावी होगा।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि भारत एक मित्र देश जरूर है, लेकिन उसने वर्षों से अमेरिका के साथ संतुलित व्यापार नहीं किया है। इसके पीछे उन्होंने भारत की ऊंची टैरिफ नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप के अनुसार, “भारत में टैरिफ दुनिया में सबसे ऊंचे हैं, जिससे अमेरिकी कंपनियों और उत्पादों को वहां व्यापार करने में मुश्किल होती है।” उन्होंने कहा कि यह असंतुलन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ट्रंप ने भारत की रूस के साथ रक्षा सौदों को लेकर भी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन पर हमला बंद करे, उस समय भारत लगातार रूस से सैन्य उपकरण खरीद रहा है। उन्होंने इसे अमेरिका के हितों के खिलाफ बताया और कहा कि यह भी टैरिफ लगाने के फैसले का एक बड़ा कारण है।

अमेरिका के इस फैसले से भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ सकता है, खासकर तब जब मौजूदा तिमाही में भारत का अमेरिका को निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़कर 25.51 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है। वहीं भारत ने अमेरिका से 12.86 अरब डॉलर का आयात किया, जो 11.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

ट्रंप की इस घोषणा ने दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को एक बार फिर तनावपूर्ण बना दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम आने वाले चुनावों के मद्देनजर अमेरिकी घरेलू उद्योगों को खुश करने की कोशिश भी हो सकता है। वहीं भारत सरकार की नजर अब इस पर होगी कि क्या यह निर्णय वाकई लागू होता है या बातचीत से इसे टाला जा सकता है।

 

IPPCI Media:
Related Post