Faridabad: फरीदाबाद में बीपीएल परिवारों पर महंगाई का वार, सरसों का तेल 40 से सीधा 100 रुपये

Faridabad: फरीदाबाद में बीपीएल परिवारों पर महंगाई का वार, सरसों का तेल 40 से सीधा 100 रुपये
हरियाणा सरकार ने एक जुलाई से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सरसों के तेल की सब्सिडी अचानक खत्म कर दी है, जिससे गरीब परिवारों में भारी नाराजगी है। पहले 40 रुपये में मिलने वाला तेल अब सीधे 100 रुपये में दिया जा रहा है। यह 60 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पहले से ही आम लोग पेट्रोल, डीज़ल और अन्य आवश्यक सेवाओं की महंगाई से जूझ रहे हैं।
फरीदाबाद के बीपीएल कार्ड धारकों ने सरकार के इस फैसले को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि यह उनके लिए आर्थिक बोझ बन गया है। एक महिला लाभार्थी ने कहा, “हमने तो राहत की उम्मीद की थी, लेकिन ये तो उल्टा हमें और दबा रही है सरकार। ₹60 की बढ़ोतरी हमारे महीने का बजट बिगाड़ देती है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि सब्सिडी खत्म करने का सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है। जहां पहले महीने भर के लिए तेल आसानी से आ जाता था, अब उन्हें अपनी सीमित आय से यह खरीदना भारी लग रहा है। कई लोगों ने सरकार से अपील की है कि वह इस निर्णय को वापस ले और गरीबों को फिर से सब्सिडी का लाभ दे।
विशेषज्ञों के अनुसार यह वृद्धि हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में लागत कम करने की नीति के अंतर्गत की गई है, लेकिन इसका सीधा प्रभाव गरीब तबके पर पड़ रहा है। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से बीपीएल परिवारों को राहत देने की मांग की है।