Jaipur Dumper Accident: जयपुर में फिर मौत का डंपर, युवक को 100 मीटर तक घसीटा, शव के तीन टुकड़े
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार डंपर ने कहर बरपाया, जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर फागी कोर्ट के सामने यह भयावह हादसा हुआ। बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रहे लदाना गांव निवासी गणेश माली को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर युवक को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और उसका शरीर तीन टुकड़ों में बिखर गया। मौके पर ही गणेश की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही फागी थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फागी अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर डंपर जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि डंपर बजरी माफियाओं से जुड़ा हुआ था, जो आए दिन तेज रफ्तार में सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते हैं। जयपुर में बीते कुछ महीनों में ऐसे हादसे लगातार बढ़े हैं, लेकिन कार्रवाई के बावजूद इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सड़कों पर डंपरों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है। वहीं बुधवार शाम को ही जयपुर के सिरसी गांव में भी एक और हादसा होते-होते बचा, जब शराब के नशे में धुत एक डंपर चालक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जब ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा तो उसके डंपर से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं।
बिंदायका थाना पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया। जयपुर में डंपरों से जुड़े हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। दो दिन पहले हरमाड़ा इलाके के लोहामंडी रोड पर भी एक डंपर ने कार सहित पांच वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 14 लोगों की मौत और करीब 40 घायल हो गए थे। उस मामले में भी चालक नशे में पाया गया था। इन घटनाओं के बाद से शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि बजरी परिवहन पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए ताकि सड़कें सुरक्षित बन सकें।