Jaipur Violence: जयपुर में मस्जिद के बाहर हिंसक झड़प, पुलिस पर पथराव, हालात काबू में करने को लाठीचार्ज और आंसू गैस, इंटरनेट बंद
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के उस समय तनाव फैल गया, जब चौमूं इलाके में एक मस्जिद के बाहर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पत्थर हटाने को लेकर शुरू हुआ मामला देखते ही देखते पथराव और पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, चौमूं तहसील के बस स्टैंड के पास स्थित मस्जिद के बाहर लंबे समय से एक पत्थर को लेकर विवाद चल रहा था। प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच बातचीत के बाद पहले पत्थर हटाने पर सहमति बन गई थी। लेकिन देर रात मस्जिद से जुड़े कुछ लोगों ने वहां रेलिंग लगाकर बाउंड्री बनाने का काम शुरू कर दिया। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की, तो विरोध शुरू हो गया।
पुलिस की सख्ती के बाद हालात और बिगड़ गए और उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। अचानक हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। बवाल के बाद प्रशासन ने एहतियातन चौमूं इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोका जा सके। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और हर चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हालात काबू में हैं और इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।