Jammu Encounter: किश्तवाड़ के जंगलों में पाकिस्तानी आतंकियों से भीषण मुठभेड़, आठ जवान घायल
किश्तवाड़ जिले के दुर्गम और ऊंचाई वाले जंगलों में कल पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के आठ जवान घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक जवान को तुरंत एयरलिफ्ट कर उधमपुर कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया। दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई, जिसके बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा 11 बजे तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान सोननाड़-सिंहपोरा और छात्रू के जंगल में सुरक्षाबलों को घात लगाए बैठे दो से तीन विदेशी आतंकवादियों का सामना करना पड़ा। ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। आतंकवादियों ने जवानों को देखते ही अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और घेराबंदी तोड़ने के लिए कुछ ग्रेनेड भी फेंके। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी और कड़ी कर दी।
घायल जवानों में ज्यादातर को ग्रेनेड के स्प्लिंटर से चोटें आई हैं। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को न पकड़ पाने के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त जवानों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस को मौके पर तैनात किया। पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और ड्रोन तथा खोजी कुत्तों की मदद से आतंकवादियों की लोकेशन पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान में तेजी लाई जा रही है।