Jammu-Kashmir IED Blast: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार (11 फरवरी 2025) को संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में सेना के कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गए. शहीद जवानों की पहचान कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और नायक मुकेश के रूप में हुई.
दोनों जवानों की एक ही दिन होनी थी शादी
भारतीय सेना के नायक मुकेश सिंह जम्मू के सांबा जिले के रहने वाले थे. इस विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह और नायक मुकेश की शादी एक ही दिन 18 अप्रैल 2025 को होनी थी. कैप्टन करमजीत सिंह की शादी जम्मू के सैनिक कॉलोनी में जबकि मुकेश सिंह की शादी जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में तय थी. नायक मुकेश सिंह की शादी को लेकर उनके पैतृक गांव बरी कमीला में खुशियों का माहौल था. उनके घर के पास ही एक और घर बनाया गया था, जहां उनकी शादी की रस्में होनी थी.
शहीद जवान के घर में पसरा मातम
मुकेश सिंह के पिता जम्मू कश्मीर पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं. उनके परिवार में उनका एक और भाई है, जो भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है. मुकेश की दो बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. मुकेश सिंह के बलिदान की खबर जैसी ही उनके परिवार और गांव में पहुंची तो हर जगह मातम पसर गया. जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी, वहां एकदम सन्नाटा फैल गया.
सेना के जवान मंगलवार को भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी दोपहर 3:50 बजे चौकी के पास बड़ा विस्फोट हुआ और सुरक्षाबल इसकी चपेट में आ गए. इससे एक दिन पहले सोमवार को नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात जवान पर सीमा पार से गोली चलाई गई थी. केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार 8 फरवरी 2025 को जंगल से सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. आतंकी यहां से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.